Sunday, April 3, 2022

मनोबल

 न निराश हो विद्यार्थियों आप 

बताती हूं आपको राज की बात

किसी भी शुभ कार्य में हवन करते हैं 

और उस हवन से आसपास का वातावरण शुद्ध करते हैं

 बस इसी तरह हमारे आसपास के वायरस को मारने के लिए ,

विद्यार्थियों में ऊर्जा शक्ति निर्माण के लिए

नियति ने भी एक विशेष हवन का आयोजन किया 

और उसी का कार्यभार भारतीय भाषाओं को सौंपा

नहीं जले हैं समिधा में केवल हिंदी ,मराठी के पेपर 

उसमें तो जला है महीनों से चला आ रहा पढ़ाई के प्रति नकारात्मक दृष्टिकोण

जलकर राख हुई है निराशा , दूर हुआ अंधकार है 

थकान ,असंतोष, भय ,आलस्य , चिंता की जल गई चिता  हैं 

और इसी जलते हुए पेपर की रोशनी में 

आशा की किरण नजर आई है

इन दो सालों में अगर आप पीछे हो गए हो तो ,

आपके आगे बढ़ने की गति  भी (speed) दोगुनी हो आई हैं 

जलती हुई आग की लपटों ने एक बात सिखाई है

 जल रही है वह लपट इसीलिए ऊपर जा रही है

हमें भी शिखर तक पहुंचने के लिए आग की तरह  जलना होगा

संघर्षों को पार करते हुए मंजिल को पाना होगा 


 " हिंदी और मराठी" के पेपर की आप सभी को शुभकामनाएं










No comments:

Post a Comment