Thursday, March 3, 2022

पुनः ऑफलाइन की ओर.....

 कोरोना को देकर करारा तमाचा |

पूरे महाराष्ट्र में बटेगा आज इंग्लिश का पर्चा ||

 2 साल बाद ही सही बोर्ड की परीक्षा आई है |

कमर कस ली विद्यार्थियों ने, कर ली पूरी पढ़ाई है ||

लेकर दोनों डोज़ बोर्ड नियम का पालन  किया है |

देकर प्रैक्टिकल और ओरल डर को कुछ कम किया है ||

75 % की पढ़ाई को 100 % की लगन से किया है |

रिवीजन में आई कठिनाइयों को शिक्षक द्वारा दूर किया है ||

30 मिनट मिले अतिरिक्त उसका लाभ उठाना है |

करके 80 अंकों का पेपर रिजल्ट को बेहतर बनाना है ||

गर कुछ भूल गए ,2 मिनट आंख बंद करना है |

क्या बताया था हमारे शिक्षक ने वह याद करना है ||

जितनी कठिन साधना पेपर उतना ही सरल होता है |

फूंक -फूंक कर रखना कदम एक-एक अंक जरूरी होता है ||

ऑनलाइन पढ़ाई और ऑफलाइन परीक्षा का गजब संगम है |

ऐसी स्थिति में भी जो विचलित ना हो वही नंबर वन है ||

      "परीक्षा की विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं"















4 comments: