सुबह उठते से ही ,
हम जिस चीज की राह देखते हैं
वो है अखबार व उसके साथ चाय की चुस्कियां
सुबह उठते से ही जो हमारी इच्छा पूरी कर देता हैं
ऐसा चाय वाला ही हमारे भारत देश का नेता हैं
देखे गर आंख उठा कर उसके भारत देश को
तो लट्ठ उठाकर चौकीदार बन जाता हैं
मां दुर्गा के शेर पर बैठकर राम मंदिर बनवाता हैं
लोगों की आस्था का ध्यान रखकर हर्षोल्लास से खिल जाता हैं
हां ऐसा चाय वाला ही हमारे भारत देश का नेता हैं
खो रही भारत की अस्मिता को प्राण पन से बचाता हैं
क्या करेगा अगले ही पल कोई समझ नहीं पाता हैं
कई कौरव खड़े हैं सामने,उसे हराने के लिए,उसे गिराने के लिए
हैं डटकर खड़ा अकेला श्री कृष्ण के साथ सामना करने के लिए
जो केवल भारत के उत्थान का सपना देखता हैं
हां ,ऐसा चाय वाला ही हमारे भारत देश का नेता हैं
जो चायवाला चायवाला कह कर उसकी खिल्ली उड़ाता हैं
क्या उसने कभी सोचा है ...वह चाय तो सर उठा कर परोसता हैं
लेकिन पीने वाला सर झुका कर चाय पीता हैं
हां ऐसा चाय वाला ही हमारे भारत देश का नेता हैं
हां ऐसा चाय वाला ही हमारे भारत देश का नेता हैं
आदरणीय मोदी जी को जन्मदिन की कोटि कोटि शुभकामनाएं
Nice poem madam . keep it up.💐👏🙏
ReplyDeleteधन्यवाद
DeleteModiji sadar pranam
ReplyDelete